घुमारवीं में बिना मास्क वसूले पांच हजार

By: Jul 2nd, 2020 12:10 am

घुमारवीं –घुमारवीं पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घुमारवीं की सीर व शुक्र खड्ड में दबिश देकर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। अवैध खनन करने पर पुलिस ने एक माह के भीतर 15 वाहनों को पकड़ा तथा उनसे जुर्माना वसूला। पुलिस ने यह जुर्माना 4500 रुपये से लेकर 7500 रुपए वसूल किया। घुमारवीं की सीर व शुक्र खड्ड में चोरी-छिपे अवैध खनन करके खड्डों का सीना छलनी किया जा रहा है। इससे जहां खड्डों में पानी का स्तर नीचे गिर रहा है, वहीं बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है। खड्डों से रेत व बजरी उठाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके कई वाहन चालक चोरी-छिपे खड्डों से रेत, बजरी व बोल्डर उठा लाते हैं। इसकी भनक मिलते ही पुलिस ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए सीर व शुक्र खड्ड में दबिश दी। जहां पर कुछ ट्रैक्टरों को पकड़कर उनको जुर्माना किया तथा कुछ ट्रैक्टर रेत व बजरी से लदे मिले। जिन पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोंका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून की उल्लंघना करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। बताते चलें कि पुलिस अवैध खनन करने वालों पर लगाम लगाने के लिए कई बार दबिश देती है। अवैध खनन करने पर गाडि़यों को इंपाउंड किया जाता है। लेकिन, इसके बावजूद अवैध खनन का दस्तूर जारी रहता है। जिस पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर अवैध खनन करने वालों पर लगाम कसती है। वहीं, एसएचओ घुमारवीं राकेश रॉय ने कहा कि घुमारवीं पुलिस ने अवैध खनन करने पर 15 वाहनों को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे 4500 से लेकर 7500 रुपए तक का जुर्माना वसूला है। जबकि घुमारवीं में बिना मास्क घूमने वाले 30 लोगों के चालान काटे हैं। लॉकडाउन में भी पुलिस ने चिट्टा व चरस के छह मामले दर्ज किये हैं। लोगों से कानून के नियमों की पालना करने

का आह्वान।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App