सिरमौर की गलियों से भागेगा अंधेरा

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

जिला में ऑफ  ग्रिड के तहत लगेगी 1800 सौर ऊर्जा 12 वॉट की लाइट्स

नाहन- प्रदेश की पंचायतें अब नेशनल सोलर मिशन के तहत रोशन होगी। इस मिशन के तहत हिम ऊर्जा द्वारा ऐसी पंचायतें जहां पूर्व में 20 से अधिक सौर ऊर्जा की लाइटें दे दी गई है को इस मिशन के तहत सौर ऊर्जा की लाइटें नहीं मिलेगी। यह केवल उन्हीं पंचायतों के लिए है जहां सौर ऊर्जा की लाइटें नहीं लग पाई है तथा पंचायतों के गांव की गलियां अभी भी अंधेरे में है। जिला सिरमौर में हिम ऊर्जा 1800 सौर ऊर्जा की लाइटें विभिन्न पंचायतों में लगाने जा रहा है। जिसकी 500 सौर ऊर्जा की लाइटों की प्रस्ताव अनुरूप भेजी मांग की खेप आ चुकी है। गौर हो कि इससे पूर्व भी पंचायतों में सौर ऊर्जा की लाइटें लगाई गई थी। वहीं 14वें वित्तायोग से जिला में कुछ पंचायतों में प्राइवेट वेंडर से लगाई गई सौर ऊर्जा की लाइटों को लेकर लाखों रुपए का विवाद मसला उठ गया था। जिसके बाद हिम ऊर्जा को कड़ी मश्क्कत के बाद अपनी छवि को इस गड़बड़झाले से बाहर निकालना पड़ा था। वहीं अब नेशनल सोलर मिशन के तहत जिला में ऑफ  ग्रिड के तहत बाकायदा ग्रामीण विकास विभाग के साथ एमओयू के बाद 1800 सौर ऊर्जा की  लाइटें लगाने की तैयारी कर ली गई है।  उन्होंने बताया सिरमौर में नेशनल सोलर मिशन के तहत 100 के लगभग आवेदन पंचायतों से प्राप्त हो चुके हैं। यहीं नहीं हिम ऊर्जा ने सरकारी कार्यालयों में नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के तहत जिला में 131 किलोवॉट का प्रोपोजल भी ऊर्जा मंत्रालय को भेजा है। यदि इस प्रोपोजल को जल्दी ही स्वीकृति मिलती है तो ऑफ ग्रिड के इस पॉवर प्लॉट से सरकारी कार्यालयों में बिजली की जहां बचत होगी, वहीं बिजली गुल होने की सूरत में कार्यालयों को कामकाज में बैकअप उर्जा भी मिलती रहेगी।

क्षतिग्रस्त भवन का किया निरीक्षण

शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को टुटू पहुंच कर वहां क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया तथा जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा व संरक्षण के उचित कदम उठाए जाएंगे तथा प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App