धुंदला में पंचवटी स्कीम का शुभारंभ

By: Jul 16th, 2020 12:22 am

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया उद्घाटन, हर पंचायत में बनाने का ऐलान

ऊना-ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धुंदला से पंचवटी योजना का शुभारंभ किया। धुंदला में दो पंचवटी पार्क प्रस्तावित हैं। एक पार्क को विकसित करने पर 6.5 लाख रुपए तथा दूसरे पर 10 लाख रुपए की लागत आएगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पंचवटी पार्क स्थापित किए जाएंगे, जहां पर मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी।  वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचवटी योजना के तहत बनने वाले प्रत्येक पार्क में अत्याधुनिक व्यायाम और मनोरंजक उपकरण लगाए जाएंगे। एक मीटर चौड़ी और 150 मीटर लंबी पत्थर की जॉगिंग ट्रैक, योग और ध्यान कक्षाओं के लिए एक विशेष स्थान तथा शौचालय बनाए जाएंगे। जहां वरिष्ठ नागरिक, विशेष रूप से दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में रह रहे हैं, लोगों के लिए व्यायाम करने तथा घूमने के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। इन पार्कों की सजावट आंवला, नीम व तुलसी जैसे औषधीय पौधों से की जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह पार्क राज्य के सभी 78 ब्लॉकों में एक बीघा से लेकर दो बीघा तक क्षेत्र में बनेंगे, जिनके निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में होगा। पंचवटी पार्कों का रख-रखाव व प्रबंधन स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंचवटी पार्क बनने से राज्य में बुजुर्गों की शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक आवश्यकताएं पूरी करने में मदद मिलेगी। वीरेंद्र कंवर ने ग्राम पंचायत धुंदला में पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित रास्ते का शुभारंभ किया तथा पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को जांचा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App