ऊना में बारिश का कोहराम, एक दर्जन घरों में घुसा पानी, तालाब बना डीसी परिसर, समस्या का मांगा समाधान

By: Aug 1st, 2020 3:27 pm

ऊना में शनिवार सुबह को हुई बारिश से एसपी ऑफिस एक बार फिर से जमग्र हो गया। जबकि डीसी व न्यालय परिसर ने भी तालाब का रूप धाण कर लिया। पानी की उचित निकासी न होने के चलते एक फीट तक बरसात का गंदा पानी जमा हो गया। इसके अलावा शहर के वार्ड नंबर एक के दर्जनों घरों में भी बरसाती पानी ने खूब कहर बरपाया। गंदले पानी को बाहर निकालने में लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। बरसाती पानी ने लोगों के घरों में रखे सामान को भी खूब नुक्सान पहुंचाया है। ड्राईंग रूम से लेकर बैडरूम तक बरसात का गंदा पानी पहुंच गया। अपने घर में पहुंचे गंदे पानी की वीडियो दिखाकर लोग स्थानीय विधायक से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App