टॉपर को मोबाइल फोन और एक वर्ष का डाटा, जीवनमुक्त निःशुल्क विद्यालय की नारायणगढ़ शाखा ने नवाजा

By:  निजी संवाददाता — नारायणगढ़ Nov 23rd, 2020 12:05 am

 12वीं की छात्रा को जीवनमुक्त निःशुल्क विद्यालय की नारायणगढ़ शाखा ने नवाजा

उपमंडल नारायणगढ़ के गांव लाहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय की बारहवीं कक्षा की छात्रा निक्की को समाजसेवी संस्था जीवन मुक्त निःशुल्क विद्यालय की नारायणगढ़ शाखा की अध्यक्ष सीमा पसरीचा ने समाजसेवी रेणु गोयल के सहयोग से एंड्राइड मोबाइल फोन व एक वर्ष के लिए डाटा उपलब्ध करवाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी ने समाजसेवी संस्था जीवन मुक्त निःशुल्क विद्यालय, रेणु गोयल व सीमा पसरीचा जी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या मंजू रानी ने बताया कि छात्रा निक्की व उसकी बहन देवयंति विद्यालय की टॉपर रही हैं।

 ये परिवार बिहार का रहने वाला है व पास के गांव में खेतों में ट्यूबवेल के कमरे में रह रहा है। इन बच्चों के पिता जी की डेथ हो चुकी है व माता जी मजदूरी करती हैं। कोरोना को देखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की गई है व इन चारों भाई बहनों के पास एंड्राइड मोबाइल फोन नहीं था, जिस कारण इन्हें पढ़ाई को लेकर बहुत परेशानी आ रही थी। उन्होंने समाजसेवी संस्था जीवन मुक्त निःशुल्क विद्यालय, रेणु गोयल व सीमा पसरीचा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समाजसेवी संस्था जीवन मुक्त निःशुल्क विद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में चंडीगढ़, पंचकूला व जिला अंबाला व अन्य स्थानों पर काम कर रही है व जरूरतमंद महिलाओं व परिवारों की मदद करती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी व अन्य स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App