कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी फर्जी सूचना वाली पोस्ट को हटाएगा फेसबुक और इंस्टाग्राम

By: एजेंसियां — वाशिंगटन Dec 5th, 2020 12:02 am

वाशिंगटन — फेसबुक और इंस्टाग्राम ने सोशल मीडिया पर कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित फर्जी सूचनाओं का प्रसार करने वाले पोस्ट को हटाने के फैसला किया है। फेसबुक ने अपने बयान में गुरुवार को कहा कि जैसा कि हालिया खबरों में कोविड-19 वैक्सीन के इस सप्ताह मार्केट में आने की संभावना है, हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े भ्रम फैलाने वाले उन पोस्ट को हटाना शुरू कर देंगे, जिन्हें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया है।

कंपनी ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीन में माइक्रोचिप्स लगे होने या फिर कोई ऐसी चीज का लगा होना जो आधिकारिक वैक्सीन सूची में नहीं है, जैसे पोस्ट को हटाया जाएगा। कंपनी ने बयान में एक अन्य झूठे दावे का हवाला देते हुए बताया कि वैक्सीन की सुरक्षा का परीक्षण करने के लिए समूहों को उनकी सहमति के बिना लगाया जा रहा है।

ऐसे पोस्ट को भी कंपनी ने हटाने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि चूंकि टीकों के बारे में तथ्य विकसित होते रहेंगे, इसलिए नियमित रूप से अपनी नीतियों को अपडेट करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App