मलेशिया में कोरोना वायरस को लेकर लगाई एमर्जेंसी, अगस्त महीने तक निलंबित रहेगी मलेशिया की संसद

By: Jan 13th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — कुआलालंपुर

मलेशिया के नरेश ने मंगलवार को कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए आपातकाल पर मुहर लगा दी है। इस कारण अगस्त महीने तक मलेशिया की संसद निलंबित रहेगी। आपातकाल के ऐलान के बाद से जबरदस्त विरोध झेल रहे प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासीन को पद से हटाने के लिए आम चुनाव करवाने के सभी प्रयासों पर रोक लग जाएगी।

इससे पहले मलेशिया में 1969 में आपातकाल की घोषणा हुई थी, जब नस्ली दंगों में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। मलेशिया नरेश द्वारा आपातकाल की घोषणा को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती है। इससे पहले नरेश सुल्तान अब्दुल्ला अहमद शाह ने अक्तूबर में मुहयिद्दीन के आपातकाल घोषित करने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। मुहयिद्दीन ने देश के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि मलेशिया में यह आपातकाल सैन्य तख्तापलट नहीं है और इसमें कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक अगस्त तक जारी रहने वाले आपातकाल के दौरान भी कमान असैन्य सरकार के हाथों में होगी। आपातकाल को अगस्त तक या उससे पहले तक जारी रखने के बारे में फैसला हालात को देखकर लिया जाएगा। आपातकाल की घोषणा एकाएक ही की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App