अब कोरोना की खैर नहीं, प्रदेश भर में शुरू हुई वैक्सीनेशन, पहले दिन लाहुल में 86 फीसदी ने लगवाया टीका

By: Jan 17th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

आखिरकार शनिवार को वह घड़ी आ ही गई, जिसका लोग अरसे से इंतजार कर रहे थे। प्रदेश में शनिवार कोविड वैक्सीनेशन अभियान का आगाज हो गया। हालांकि हिमाचल में पहले दिन 2709 लोगों को कोविड का टीका लगना था, लेकिन पहले दिन केवल 1550 को ही लग पाया। कुल मिलाकर देखा जाए, तो सबसे अधिक लाहुल-स्पीति 86.81 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगी, जबकि सबसे कम सोलन में 31 प्रतिशत हैल्थ वर्कर्ज की टीका लगवाने पहुंचे।  उधर जिला बार देखा जाए तो किन्नौर में 97 का टारगेट था, लेकिन 50 को टीके लगे और 47 वर्कर नहीं पहुंचे। मंडी में 360 को टीके लगने थे, 260 को ही लगे और 100 हैल्थ वर्कर नहीं पहुंचे। शिमला में 354 का टॉरगेट था, 195 टीका लगाने पहुंचे, 159 नहीं आए।

 बिलासपुर में 176 को कोविड का टीका लगना था, 106 आए और 70 नहीं पहुंचे। हमीरपुर जिला में 260 को टीका लगाया जाना था, 128 को लगा और 122 नहीं पहुंचे। चंबा में वैक्सीनेशन का 128 लोगों का टारगेट तय था। 110 को ही टीका लगाया गया और 18 रजिस्टर्ड लोग नहीं पहुंचे। कुल्लू में 100 कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाना था, 80 को लगा और 20 लोग नहीं पहुंचे। कांगड़ा में 383 हैल्थ वर्कर्ज को लगना था, यहां 271 को ही टीका लगा और 112 वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे। लाहुल-स्पीति में 91 लोगों को टीका लगना था, यहां 79 को ही टीका लगा, जबकि 12 नहीं पहुंचे, सोलन में 200 को कोरोना वैक्सीन देनी थी, यहां 62 ही लोग पहुंचे, जबकि 138 नहीं आ पाए। सिरमौर में 180 लोगों को टीका लगना था, यहां पर 90 को ही टीका लग पाया, इस दौरान यहां 90 वर्कर्ज नहीं पहुंचे। ऊना में 170 का टारगेट था, 105 ने टीका लगाया, जबकि 65 लोग नहीं पहुंच पाए।

हल्के साइड इफेक्ट

पहले दिन हिमाचल के तीन विभिन्न केंद्रों में टीका लगवाने वाले हैल्थ वर्कर्ज को हल्के साइड इफेक्ट भी निकले, लेकिन किसी को भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई। टीएमसी, सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब और एमएमयू सोलन में कुछ को चक्कर आना, जी मचलाना घबराहट होना आदि प्रमुख था लेकिन डाक्टरों ने मरीजों का उपचार किया जिसके बाद सभी स्वस्थ होकर घर चले गए।

यहा चला  अभियान

मंडी में सुंदरनगर, मंडी एमसीएच, चंबा में एमसीएच, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, किन्नौर में एमसीएच रिकांगपिओ, बिलासपुर में एमसीएच बिलासपुर, शिमला में आईजीएमसी, डीडीयू, एमसीएच सोलन, एमएमयू सोलन, कुल्लू, आरएच ऊना, मेडिकल कालेज हमीरपुर, मेडिकल कालेज नाहन, टीएमसी, एमसीएच करसोग, केलांग , घुमारवीं, खनेरी अस्पताल रामपुर, गगरेट, नादौन, बड़सर, पावंटा साहिब, पालमपुर, ज्वालामुखी व शाहपुर में पहले दिन टीकाकरण अभियान चला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App