घटाए गए सिलेबस पर होंगे जेईई मेन्स-नीट एग्जाम

By: Jan 19th, 2021 12:04 am

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. पोखरियाल बोले, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने आखिरकार उस सवाल का जवाब दे दिया है, जिसका इंतजार देश के लाखों स्टूडेंट्स, टीचर्स व पेरेंट्स को था। उन्होंने बताया है कि इस साल जेईई मेन्स, जेईई एडवांस्ड और नीट का सिलेबस क्या होगा। दरअसल, सोमवार 18 जनवरी 2021 को लाइव वेबिनार के जरिए निशंक ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से बात की। इस दौरान निशंक ने स्टूडेंट्स के कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल जेईई मेन्स, एडवांस्ड व नीट के सिलेबस को लेकर भी था। इसके जवाब में निशंक ने कहा कि स्टूडेंट्स को परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने जो 30 फीसदी सिलेबस कम किया है, उसमें से सवाल नहीं आएंगे। बोर्ड के लिए इस बार आप जितने सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें से ही जेईई मेन्स, एडवांस्ड व नीट में भी सवाल पूछे जाएंगे।

स्कूल खुलने के बाद भी चलेगी ऑनलाइन क्लास? वेबिनार में एक स्टूडेंट ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि क्या स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी? निशंक ने जवाब दिया कि स्कूल खुलने के बाद भी फिलहाल ऑनलाइन क्लासेस का विकल्प जारी रखा जाएगा। अभी कक्षाएं खुलेंगी भी तब भी सभी 100 फीसदी स्टूडेंट्स की उपस्थिति संभव नहीं होगी। इसलिए फिजिकल और ऑनलाइन क्लासेस मिलजुल कर चलते रहेंगे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री निशंक ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे कोरोना काल के अपने सबसे खास अनुभव डायरी में लिखें। ऐसे अनुभव जो उन्हें लगता हो कि ये सिर्फ कोरोना काल में ही संभव हो सकता था। आप अपने खास अनुभव शिक्षा मंत्री को भी भेज सकते हैं।  निशंक ने कहा है कि वह भेजे गए कुछ बहुत विशेष अनुभवों का चुनाव कर उन छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App