अप्रैल तक सड़क मरम्मत कार्य मुकम्मल , सवाल का जवाब देते बोले सीएम अमरिंदर

By: Mar 4th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में भरोसा दिया कि लिंक सड़कों की मरम्मत का काम तेजी के साथ चल रहा है और अगले एक साल के अंदर राज्य में यातायात को बेहतर बनाने के लिए यह कार्य मुकम्मल कर लिए जाएंगे। बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि राज्य की कुल 64878 किलोमीटर लिंक सड़कों में से 34977 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत का काम अप्रैल के आखिर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। इस कार्य के लिए 4112 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 6162 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

 अगले वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 82 करोड़ रुपये की लागत के साथ 17600 किलोमीटर लिंक सड़कों में पड़े टोयों की मरम्मत के लिए परवानगी दी गई है। आम आदमी पार्टी आप की विधायक रूपिंदर कौर रूबी द्वारा बठिंडा के गांव त्युना से गांव बाहो सिवानी लिंक सड़क पर मरम्मत किए जाने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पर मार्च 2014 से पहले मरम्मत की सड़कों पर ही रिकार्पेंटिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3.50 किलोमीटर के विशेष हिस्से मरम्मत जून, 2016 में से गई थी और 2014 से पहले की सड़कों की मरम्मत मुकम्मल करने के उपरांत प्रोग्राम के अगले पड़ाव में इस हिस्से की रिकार्पेंटिंग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App