कुठेड़ा में बनेगा गोसदन, जमीन चयनित

By: Jun 14th, 2021 12:22 am

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया विजिट; अफसरों को जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश, अगले चार महीने में औपचारिकताएं पूरी कर शुरू करवाया जाएगा काम

निजी संवाददाता-बम्म-कुठेड़ा
पंचायतीर राज, ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को सदर हलके के तहत कुठेड़ा का विजिट किया। इसमें विधायक सुभाष ठाकुर सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुठेड़ा में नया गोसदन बनाया जाना है जिसके लिए जमीन का प्रबंध हो चुका है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर प्रेषित किया जाए। अगले तीन से चार महीनों में औपचारिकताएं पूरी कर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द यह गोसदन तैयार कर समर्पित कर दिया जाएगा ताकि सड़कों पर खुलेआम घूम रहे बेसहारा पशुओं को आश्रय मिल सके। कंवर ने बताया कि विधायक के आग्रह पर रविवार को कुठेड़ा में गोसदन के लिए चयनित जमीन का जायजा लिया है। मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कर प्रेषित किया जाए ताकि अगले तीन चार महीनों में औपचारिकताओं को पूरा करवाकर अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सके। गोसदन बनने से क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को आश्रय मिल सकेगा। इसके बाद घुमारवीं रेस्ट हाउस में विधायक सुभाष ठाकुर के साथ चर्चा करने के बाद बताया कि गोवंश के संरक्षण के लिए जयराम सरकार कृतज्ञता के साथ कार्य कर रही है। हरेक जिला में गोसदनों का निर्माण करवाया जा रहा है। गऊओं को आश्रय देने को लेकर बिलासपुर जिला में भी गोसदनों का निर्माण करवाया जा रहा है। सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुठेड़ा में जल्द ही गोसदन बनाया जाएगा जिसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App