अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी हिमाचली बेटी शिक्षा कौशल

By: Sep 10th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — रोहडू

कालेज ऑफ फार्मेसी रोहड़ू की एनसीसी कैडेट शिक्षा कौशल को अंतरराष्ट्रीय कैडेट एक्सचेंज प्रोग्राम (आईसीईपी) सिंगापुर 2021 के लिए चुना गया। हिमाचल प्रदेश से केवल दो कैडेट्स का चयन किया गया। शिक्षा कौशल ने उच्चतम अंक हासिल करके संस्थान व हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। संस्थान के निदेशक प्राचार्य डा. विवेक शर्मा ने कहा कि शिक्षा कौशल अब अन्य देशों से चुने गए कैडेट्स के साथ-साथ भारत और हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। डा. शर्मा ने एनसीसी इकाई को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा कौशल को उनकी पहली उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण है और आश्वासन दिया कि सभी क्षेत्रों में सभी योग्य छात्रों को हर संभव मदद और सहायता प्रदान की जाएगी।

डॉ शर्मा ने निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल एचएएस का संस्थान में एनसीसी इकाई की स्थापना के प्रारंभिक चरणों में प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। फार्मेसी कॉलेज, रोहड़ू में 54 कैडेट्स के पंजीकरण के साथ नवंबर 2020 में एनसीसी इकाई की स्थापना की गई थी। संस्थान के एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डा. विनीत मेहता ने खुलासा किया कि इस साल आईसीईपी की मेजबानी सिंगापुर की ओर से नवंबर के महीने में वर्चुअल मोड के माध्यम से की जाएगी। इस आईसीईपी सिंगापुर के लिए साक्षात्कार सितंबर 2021 में आयोजित किया गया था। इस प्रोग्राम में भारत समेत 11 देशों कैडेट्स हिस्सा लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App