हिमाचल में 13 हजार ने दिया नीट, शिमला और हमीरपुर जोन के 38 केंद्रों पर एग्जाम

By: Sep 13th, 2021 12:06 am

कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
हिमाचल में रविवार को नीट-2021 (यूजी) परीक्षा शिमला और हमीरपुर जोन के 38 केंद्रों पर आयोजित की गई। शिमला क्षेत्र में स्थापित 19 केंद्रों पर 5100 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी, जबकि हमीरपुर जोन के तहत 19 केंद्रों पर 7909 अभ्यर्थी शामिल रहे। कोविड नियमों का पालन करते हुए यह परीक्षा करवाई गई। परीक्षा हॉल में थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई थी।

इसके साथ परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेसिंग के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए थे। सभी छात्रों की परीक्षा स्थल में प्रवेश से पहले शरीर को छुए बिना मेटल डिटेक्टर के जरिए तलाशी ली गई। परीक्षार्थियों को आभूषण और धातु की वस्तु पहने की सख्त मनाही थी, वहीं मोबाइल जैसे उपकरण साथ ले जाने की भी अनुमति नहीं थी। मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार को दोपहर दो से पांच बजे तक नीट-2021 (यूजी) का आयोजन किया गया। एनटीए ने शिमला सिटी के लिए सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य विदुप्रिया चक्रवर्ती को शिमला सिटी का को ऑर्डिनेटर बनाया गया था, जबकि हमीरपुर में डीएवी हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा को-ऑर्डिनेटर रही।

हमीरपुर जोन में इन संस्थानों में इम्तिहान

हमीरपुर जोन के तहत गौतम ग्रुप ऑफ कालेज, करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी, सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल, वुड्स पार्क स्कूल, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, हिम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल, हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, ब्वॉयज स्कूल, एनएससीबीएम कॉलेज, लॉरेट इंस्टीच्यूट, सिद्धार्थ कालेज नादौन, केवी हमीरपुर और टीआर डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू केंद्र बनाए गए थे।

शिमला में इन केंद्रों पर परीक्षा
शिमला जोन के तहत संजौली कालेज, यूआईआईटी समरहिल, जेसीबी पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस, चैल्सी नवबहार, चैप्सली भराड़ी, सरस्वती पैराडाइज संजौली, डीएवी न्यू शिमला, माउंट शिवालिक जुब्बड़हट्टी, हिल ग्रोव संजौली, सेंट एडवर्ड स्कूल, आरकेएमवी, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी लक्कड़ बाजार, सेक्रेड हार्ट ढली, ब्वॉयज स्कूल लालपानी, लोरेट भराड़ी व डीएवी एमएएस पब्लिक स्कूल टुटू केंद्र स्थापित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App