खन्ना में सरकार के खिलाफ नारे, सीवरेज, गलियां व सड़कें पूरी नहीं होने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

By: Nov 25th, 2021 12:06 am

खन्ना, 24 नवंबर (तेजिंद्र आर्टिस्ट)

स्थानीय रेलवे लाइन के पार ललहेडी रोड खन्ना इलाके में सीवरेज, गलियां व सड़कें पूरी नहीं होने को लेकर चल रहे धरने पर सरकार, प्रशासन, हलका विधायक मंत्री के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का। इस दौरान खन्ना विधायक मुर्दाबाद, पंजाब सरकार मुर्दाबाद, साडा हक एथे रख के नारे लगाए गए। वहीं दुकानदार अशोक अरोड़ा बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए और 25 नवंबर से इलाके की महिलाओं सहित पांच लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे, जिनमें अशोक अरोड़ा, हरप्रीत कौर, गुरपाल सिंह, राकेश खटाना, सुरिंदर जोरा और 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठेगे, जिनमें अशोक अरोड़ा, जसविंदर कौर, हरप्रीत कौर, गुरपाल सिंह, राकेश खट्टाना, दर्शन सिंह, रवि और अन्य यहां भूख हड़ताल पर बैठे चेतावनी दी। जब तक पूरा काम नहीं हो जाता, हम यह धरना नहीं देंगे।

जब तक हमारी गलियों, सड़कों का काम पूरा नहीं होगा, तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा हमारे वार्डों, मोहल्लों में सीवरेज का काम पूरा हो स्थानीय निवासी वोटों का बायकॉट करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ हरप्रीत कौर, गुरपाल सिंह, वीरेंद्र जौरा, राकेश खटाना, अशोक अरोड़ा, जसविंदर कौर, हरप्रीत कौर, गुरपाल सिंह, राकेश खटाना, दर्शन सिंह, रवि अशोक अरोड़ा, राकेश खटाना, हरप्रीत कौर जसविंदर कौर, राहुल गर्ग, गुरपाल सिंह वीरेंद्र जौरा, गुरप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट गगनदीप सिंह, सचिन अंगरीश, भरपुर सिंह, संदीप सिंह, डॉण् जगदीश दियोड़ा, जॉनी, जसविंदर कुमार, स्वर्ण सिंह , हरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, सुरजीत सिंह, गगनदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App