22 ने लिया फास्ट फूड बनाने का प्रशिक्षण

By: Dec 7th, 2021 12:55 am

निजी संवाददाता-सोलन
यूको आरसेटी सोलन द्वारा दिए जा रहे 10 दिवसीय नि:शुल्क फास्ट फूड स्टाल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफल समापन हुआ। इस 10 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 22 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें यूको आरसेटी द्वारा उन्हें फास्ट फूड बनाने व व्यक्तित्व विकास के अलग-अलग आयामों के लिए प्रशिक्षित किया गया व स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम की ट्रेनर गुरप्यारी रहीं। समापन दिवस में एलडीएम केके जसवाल, वित्तीय साक्षरता अधिकारी एमपी मदान, असेसर निशु लता, यूको आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप व गोपाल बंसल मौजूद रहे।

आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम यूको आरसेटी द्वारा जिला सोलन के निवासियों के लिए मुफ्त चलाए जा रहे हैं व आठ दिसंबर से 10 दिन का अचार-पापड़ बनाने का कार्यक्रम नालागढ़ के कुंदलू पंचायत में शुरू किया जा रहा है। 20 दिसंबर से यूको आरसेटी सोलन में जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण भी शुरू किया जाएगा जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी दोहरी दीवार सुबाथू रोड पर स्थित यूको आरसेटी कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हंै या फोन नंबर 01792-227936 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App