अब थाने के बाहर ही निपटेंगी दिक्कतें

By: Jan 16th, 2022 12:57 am

कोरोना के चलते पुलिस स्टेशन और चौकियों में होगी नई व्यवस्था

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर
जिला में लगातार कोरोना के मामले बढऩे और पुलिस कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते इनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी पुलिस थानों व चौकियों के लिए नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत जिला भर के सभी पुलिस थानों व चौकियों के बाहर एक डेस्क स्थापित किया गया है। अपनी शिकायत लेकर आने वाले लोगों को वहीं अटेंड किया जा रहा है। इसके लिए एक कर्मी की नियुक्ति की गई है। आईओ स्तर पर आगामी कार्रवाई बाहर आकर ही अमल में लाई जाएगी।

इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर व पुलिस प्रवक्ता राजकुमार ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए पुलिस फ्रंट वॉरियर के रूप में कार्य कर रही है। पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा जिला भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की गाडिय़ों में लगे माइक सिस्टम के माध्यम से लोग कोविड नियमों के पालना करने के लिए जागरूक किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App