उप्पल न्यूरो अस्पताल में मनाया नर्सिंग-डे, मरीजों की सेवा करने की ली शपथ, कोरोना में निभाई भूमिका की याद

By: May 14th, 2022 12:02 am

मरीजों की सेवा करने की ली शपथ, कोरोना महामारी में निभाई भूमिका की याद

निजी संवाददाता— अमृतसर

रानी का बाग स्थित उप्पल न्यूरो अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल के संस्थापक डा. अशोक उप्पल ने सभी नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में नर्सों की अहम भूमिका है। इस दिन का यही महत्त्व है। उन्होंने कहा कि नर्स और मरीज का रिश्ता बहुत करीबी होता है। डाक्टर के बाद नर्स द्वारा की गई सेवा ही मरीज की तंदरुस्ती का कारण बनती है। कोरोना महामारी में भी नर्सों ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी जान पर खेल कर मरीजों की जान बचाई। राज रानी स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए हैप्पी नर्सिंग-डे के कार्ड सभी नर्सों को भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान नर्सों ने मरीजों की सेवा भावना की शपथ भी ग्रहण की। इस मौके पर डा. अशोक उप्पल, डा. शिखिल उप्पल, डा. रोमित जैन, डा. अतीबी जैन, डा. अशरफ, नर्सिंग असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट मनप्रीत कौर, नर्सिंग इंचार्ज रमनदीप कौर, अमनप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, परमजीत कौर, जसमन कौर एवं नर्सिंग स्टाफ शामिल हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App