बाहर से आने वाली गाडिय़ों पर करंे कार्रवाई

By: May 25th, 2022 12:12 am

माल ढुलाई के मुददे को लेकर दून टैंपो यूनियन ने पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला को ज्ञापन सौंपा

विपिन शर्मा बीबीएन।
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के उद्योगों में बाहर से गाडिय़ा मंगवाकर माल ढुलाई के मुददे को लेकर दून टैंपो यूनियन ने पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। दून टैंपो यूनियन के प्रधान रमेश चौधरी, उपप्रधान गुरदेव मैहता व तीर्थ सिंह, महासचिव श्याम लाल शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार, व जय राम, कोषाध्यक्ष रफीक मोह मद ने बताया कि उन्होंने एस.पी. मोहित चावला से यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की और क्षेत्र मेंं पुलिस द्वारा इस किए जा रहे कार्यो के लिए सराहना की।

यूनियन के सदस्यों ने एस.पी. महोदय को बताया कि 1996 से लेकर आज तक यूनियन व औद्योगिक इकाईयों में बेहतर तालमेल है व अब भी पहले की तरह ही कार्य चलेगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली गाडिय़ों को न तेा पहले यहां आने दिया गया और न ही भविष्य में आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर बावजूद इसके इसमें किसी प्रकार का बदलाव बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होने कहा कि अकेली दून टैंपो यूनियन के साथ 2500 परिवारों के 10 हजार से ज्यादा लोगों का पेट भरता है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा यूनियन बीबीएन में काम कर रही है व जिनके साथ लाखों की तादाद में लोगेां की रोजी रोटी जुड़ी हुई है। लोगों ने अपनी जमीने देकर उद्योग बसाए व अपनी रोजी रोटी के लिए ट्रक, टैंपो व अन्य वाहन खरीदे। जब उद्योगपतियों ने अपना कारोबार स्थापित कर लिया तो अब इन्हें ट्रक, टैंपो व अन्य वाहनों से दिक्कत होने लग गई है , उन्होंने कहा कि कुछेक उद्योगपति ही उद्योगों व यूनियनों में टकराव करवाने के उदेश्य से बाहर से गाडिय़ां मंगवा रहे हैं। उन्होंने एस.पी. महोदय को बताया कि अगर यह सब कुछ बंद नहंी हुआ तो बीबीएन की यूनियनों द्वारा किया जाने वाला प्रर्दशन उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्रर्दशन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App