दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

By: Jun 30th, 2022 12:10 am

सिरमौर की तीन मेधावी छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बना चमकाया नाम

सिटी रिपोर्टर- नाहन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के बुधवार को घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर से बेटियों ने परचम लहराया है। जिला की मैरिट लिस्ट में जिला सिरमौर से तीन बेटियों ने मैट्रिक की परीक्षा में स्थान बनाया है, जिसमें एक छात्रा सरकारी विद्यालय की है। बोर्ड के घोषित नतीजों में जिला सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन की कैरियर अकादमी की आस्था चौहान ने मैट्रिक की परीक्षा में 700 में से 688 अंक हासिल कर 98.29 प्रतिशत के साथ मैरिट में छठा रैंक हासिल किया है।

इसके अलावा डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां की अवनी कौशिक ने बोर्ड की परीक्षा में 686 अंक प्राप्त कर 98 प्रतिशत के साथ मैरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडियाघाट की प्रगति ने 700 में से 684 हासिल कर 97.71 प्रतिशत के साथ बोर्ड की मैरिट सूची में 10वां रैंक हासिल किया है। जिला सिरमौर में बेटियों ने जमा दो की बोर्ड की परीक्षा के बाद मैट्रिक की परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला सिरमौर से मैरिट में स्थान बनाने वाली तीन बेटियों की कामयाबी पर विद्यालय प्रबंधन व क्षेत्रवासियों ने भी गर्व महसूस किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App