पांवटा में गाड़ी से साढ़े 30 लाख कैश पकड़ा, बहराल नाके पर चैकिंग के दौरान राशि बरामद

By: Nov 29th, 2022 12:01 am

कार्यालय संवाददाता—पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में पुलिस द्वारा बहराल नाके पर यातायात चैकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक गाड़ी से 30.50 लाख रुपए बरामद किए। हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बहराल नाके पर हरियाणा की तरफ से आ रही एक गाड़ी नंबर (एचआर 22आर-0027) को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी को मुर्सेद अली पुत्र मिजानूर रहमान निवासी बंगाल चला रहा था तथा अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खरैंटी गढ़वाली तहसील जुलाड़ा जिला जींद हरियाणा उसके साथ बैठा था। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर दो बैग करंसी नोट से भरे हुए बरामद हुए जो कि गिनने पर कुल 30.50 लाख रुपए पाए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इस बारे में गाड़ी सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सके। उधर, डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App