निरथ-देहरा पानी की स्कीम को मिले तीन करोड़ रुपए

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

एसजेवीएनएल ने जलशक्ति विभाग आनी को सौंपी दूसरी किश्त

एकता कश्यप—निरमंड
निरमंड की उपतहसील निथर की ग्राम पंचायत देहरा व निथर के लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 210 मेगावाट ने शनिवार को निरमंड में एक कार्यक्रम के दौरान कुर्पन खड्ड उठाऊ एवं पेयजल योजना के लिए तीन करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की है । सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की निर्माणाधीन लूहरी जल विद्युत परियोजना (210 मेगावाट) के परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के निरमंड स्थित विश्रामगृह में आयोजित कार्यक्रम में दूसरी किस्त का चेक एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जल शक्ति विभाग के आनी मंडल के अधिशाषी अभियंता अजीत नेगी को भेंट किया। परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व पहली किश्त के रूप में दो करोड़ की राशि लूहरी जल विद्युत परियोजना द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जल शक्ति विभाग आनी मंडल को जारी कर दी गई है तथा इसकी अंतिम किश्त की तीन करोड़ रुपए की राशि को इस योजना के संपूर्ण होने पर जल शक्ति विभाग को प्रदान किया जाएगा। करीब 25 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाली इस उठाऊ पेयजल एवं सिंचाई योजना के निर्माण के लिए एसजेवीएनएल की लूहरी जल विद्युत परियोजना आठ करोड़ की धन राशि मुहैया करवा रही है, बाकी की राशि हिमाचल प्रदेश सरकार इस योजना को पूरा करने के लिए दे रही है।

इस योजना से निरमंड विकास खंड की ग्राम पंचायत देहरा के आनस व मोईन गांव के लिए सिंचाई और पेयजल और बाकी देहरा व निथर पंचायत के लोगों के लिए इस योजना से पेयजलापूर्ति की जाएगी, जिससे निथर व देहरा पंचायत के हजारों ग्रामीण व किसान व बागबान लाभान्वित होंगे। इस की दूसरी किश्त की तीन करोड़ रुपए की राशि के चेक को आज एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह के ज़रिए जल शक्ति विभाग मंडल आनी के अधिशासी अभियंता अजीत नेगी को लूहरी जल विद्युत परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी ने प्रदान करते हुए कहा कि परियोजना लगातार लूहरी परियोजना से प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर बीडीसी निरमंड के अध्यक्ष दलीप ठाकुर, ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला, ग्राम पंचायत निथर के प्रधान जगदीश ठाकुर, उपप्रधान देहरा पंचायत यशपाल कटोच व अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल आनी अजित नेगी और एसजेवीएनएल के वरिष्ठ अधिकारी राजिंदर चौहान समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App