देशभक्ति का प्रण लें सभी भारतवासी…

By: Jan 30th, 2023 12:05 am

हमारे देश को आजाद कराने के लिए बहुत से देशभक्तों ने अपना सब कुछ, यहां तक कि जान भी कुर्बान कर दी। ऐसे ही देशभक्तों में महात्मा गांधी जी का नाम सर्वोपरि है। सोमवार 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूरा देश उनको आदरांजलि देगा। महात्मा गांधी का विचार था कि सत्य ही ईश्वर है और अहिंसा उनको पाने का साधन है। वह साध्य के साथ-साथ साधनों की पवित्रता पर भी जोर देते थे। आजादी की लड़ाई उन्होंने अहिंसा के माध्यम से लड़ी। उनका विचार था कि अगर हम हिंसा के जरिए आजादी प्राप्त करते हैं तो वह आजादी स्थायी नहीं रहेगी। भारत को आजाद करवाने के लिए उन्होंने हरेक समुदाय को लामबंद किया। वह धर्मनिरपेक्षता के समर्थक थे तथा चाहते थे कि इस देश में हर समुदाय के लोग मिलजुल कर रहें।इस अवसर पर सभी भारतवासियों को देशभक्ति का प्रण लेना चाहिए।

-श्रेया, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App