विभौर साहिब दरिया करेगा ऊना के खेत तर

By: Feb 9th, 2023 12:18 am

65.23 करोड़ से बनेगी लिफ्ट इरिगेशन स्कीम; 2266 हेक्टेयर भूमि को मिलेगा लाभ, 58 किलोमीटर डाली जाएगी पाइपलाइन

सुधीर चौधरी- ऊना
विभौर साहिब दरिया ऊना के खेतों की प्यास बुझाएगा। जल शक्ति विभाग विभौर साहिब दरिया का पानी लिफ्ट कर खेतों तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है। हरोली बीत एरिया के बाद अब ऊना में 65.23 करोड़ से लिफ्ट इरिगेशन स्कीम बनने जा रही है। ऊना विस क्षेत्र में बनगढ़ से लेकर जलग्रां तक करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों की 2266 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। विभाग द्वारा बनगढ़, देहलां में मुख्य टैंक बनाएं जाएंगे। विभाग साहिब से मुख्य टैंकों तक 18 किलोमीटर मेन राइजिंग लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा मुख्य टैंकों से खेतों तक करीब 40 किलोमीटर पाइप लाईन डालकर खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। वहीं, खेतों में छोटे-छोटे टैंक भी बनाएं जाएंगे।

इनके माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचेगा। लिफ्ट इरिगेशन स्कीम आधुनिक तकनीक से बनाई जाएगी। जल शक्ति विभाग ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए जल शक्ति विभाग जुट गया है। इसके लिए विभाग ने सर्वे भी किया है। बताते चले कि जल शक्ति विभाग द्वारा इससे पहले भी विभौर साहिब से पानी लिफ्ट कर खेतों तक पहुंचाया है। विभौर साहिब से पानी को लिफ्ट क्षेत्र के कई क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है। विभाग साहिब से पानी उठाकर मुख्य टैंक बडैहर में पहुंचाया गया। जहां से आगे डिस्ट्रीव्यूशन टैंकों में पानी भेजा जा रहा है। उक्त स्कीम से कई क्षेत्र अभी भी सिंचाई सुविधा से महरुम रह रहे थे। अब दूसरी इरिगेशन स्कीम से शेष बचे क्षेत्र में सिंचाई सुविधा दी जाएगी। उक्त स्कीम बनगढ़ से लेकर जलग्रां, मैहतपुर बसदेहड़ा से लेकर जनकौर तक क्षेत्र को सिंचित करेगी। वहीं, लिफ्ट इरीगेशन स्कीम से ऊना विस क्षेत्र की डेढ दर्जन के करीब पंचायतों की 2266 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बनगढ़ व देहलां में मुख्य स्टोरेज टैंक बनेगी। मुख्य टैंकों से अन्य डिस्ट्रीव्यूशन टैंकों तक पानी पहुंचेगा। इसके अलावा खेतों तक छोटी-छोटी होदियां भी बनाई जाएगी। (एचडीएम)

लिफ्ट इरीगेशन स्कीम से ऊना विस क्षेत्र के खेतों को सिंचित किया जाएगा। विभौर साहिब से पानी उठाकर खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 65.23 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इससे 2266 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
ई. विनोद धीमान अधिशाषी अभियंता, 
जल शक्ति विभाग ऊना


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App