15 तक किन्नौर में बर्फबारी-बारिश का अलर्ट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएंं लोग

By: Mar 13th, 2023 12:11 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्रए शिमला द्वारा 12 से 15 मार्च तक जिला में बर्फबारी व बारिश की चेतावनी दी गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह इस चेतावनी के मद्देनजर ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज रखें, जिससे वह सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि चेतावनी जारी होते हुए भी लोग ऊपरी या पहाड़ी क्षेत्रों में चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिला में होने वाले बारिश की आशंका व बर्फबारी के मद्देनजर सभी नागरिक व पर्यटक अधिक ऊंचाई वाले इलाको में ट्रैकिंग न करें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहे और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। इसी प्रकारए सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अत: इस सूचना को मदुदेनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786-223155, 51, 52, 53, 54 एवं टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App