भटोली कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर सेमिनार

By: Mar 19th, 2023 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर-संतोषगढ़
स्थानीय श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर डा. चमन लाल बंगा एसोसिएट प्रोफेसर एचपी यूनिवर्सिटी शिमला ने सेमिनार के तहत उपस्थित शिक्षकों को इसे लागू करने और इससे संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। डाक्टर चमनलाल बंगा ने पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा रूसा सिस्टम जिसमें छात्र को चाइस बेस्ड के्रडिट सिस्टम के तहत शिक्षा दी गई। इसमें रह गई कमियां और इन कमियों को नई शिक्षा नीति के तहत किस प्रकार से दूर किया जा सकता है इसके बारे में कहा कि नई शिक्षा नीति में यदि कोई विद्यार्थी दो सेमेस्टर या एक वर्ष के पश्चात शिक्षा छोड़ देता है तो उसे एक सर्टिफिकेट कोर्स माना जाएगा और यदि कोई विद्यार्थी चार सेमेस्टर के बाद यानी दो वर्ष के बाद कोर्स छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा तथा छह सेमेस्टर यानी तीन वर्ष के बाद डिग्री से सम्मानित किया जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी आगे जाकर शिक्षा में खोज करना चाहता है तो चौथे वर्ष में ऑनर और रिसर्च का कार्य कर सकता है जिसके लिए उसे ग्रेजुएशन विद ऑनर एंड रिसर्च वर्क से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक विषयों की जानकारी, विद्यार्थियों को होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App