नए चार्टर सदस्यों का पिन लगाकर स्वागत

By: Mar 20th, 2023 12:02 am

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजमेर सिंह ने समाजसेवा के नए लक्ष्यों की दी जानकारी

धु्रव नारंग — रूपनगर

रोटरी इंटरनेशनल के जिला 3080 के गवर्नर रोटेरियन वीपी काल्टा ने रोटरी क्लब रोपड़ सेंट्रल का वार्षिक दौरा किया। इस दौरान नवगठित रोटरी क्लब रोपड़ सेंट्रल के सभी चार्टर सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर औपचारिक रूप से रोटरी में शामिल किया गया। क्लब रोटरी इंटरनेशनल की ओर से भेजे गए चार्टर को क्लब के अध्यक्ष अजमेर सिंह लोदीमाजा, सचिव सरबजीत सिंह सैनी व अन्य सदस्यों को भी दिया गया। मीटिंग के दौरान क्लब के अध्यक्ष ने क्लब द्वारा पिछले दिनों किए गए समाजसेवा के प्रोजेक्ट की जानकारी दी। रोटरी की अन्य समाजसेवा परियोजनाओं में और अधिक भाग लेने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन वोकेशनल सर्विस प्रोवाइडर रोटेरियन डा. शैलेश शर्मा ने किया। बैठक के दौरान जोन सात के सहायक गवर्नर रोटेरियन विनय राजपूत, वीपी काल्टा को क्लब को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया और उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं भी दीं। लिली मोटल में हुई बैठक में गवर्नर काल्टा के साथ उनकी पत्नी रोटेरियन वीणा काल्टा भी शामिल हुईं। इस बीच, राज्यपाल वीपी काल्टा उन्होंने क्लब की नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए क्लब के कॉसलर एडवोकेट रोटेरियन हरसिमर सिंह सिट्टा, डिप्टी एडवोकेट जनरल पंजाब को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस मीटिंग में उपस्थित सभी रोटेरियनों को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व के 220 देशों में रोटरी द्वारा बड़े पैमाने पर समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है और विश्व को पोलियो मुक्त बनाने में रोटरी ने अहम भूमिका निभाई है और पोलियो के खिलाफ जंग अभी भी जारी हैण् वह किसी धर्म, जाति से नहीं, बल्कि राजनीति और राष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर समाज की बेहतरी के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा कि क्लब की नई टीम को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा हर तरह का सहयोग दिया जाएगाए ताकि यह टीम भी लोगों के लिए मददगार साबित हो सके। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App