विद्युत आपूर्ति

बद्दी। आवयश्क रखरखाव व मरम्मत के कारण रविवार को औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व आसपास के क्षेत्रों में सुबह सात से रात आठ बजे तक बिजली बंद रहेगी। एसडीओ बद्दी विनोद कुमारी भट्टी ने बताया कि काठा सब स्टेशन से होने वाली मरम्मत के कारण अलट्रा ड्रग, एलायंस बायोटेक, मारशाप लाइट, एमंबरोस, मैंसा इंजीनियरिंग वर्कर्ज, शिवा

संतोषगढ़। दो सितंबर सोमवार को बिजली की तारों को बदलने व 11 केवी के तारों के उचित रख रखाव व मरम्मत हेतु सुबह 9:30 से लेकर सायं छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संतोषगढ़ विद्युत बोर्ड के एसडीओ यशविंद्र सिंह ने बताया कि इस दिन नंगड़ा, फतेहपुर, सुनहरा, जनकौर, अवादा वराना, कुठारकलां, अजौली, पूना,

बनीखेत। 11 केवी एचटी लाइन बगढार फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के चलते तीस अगस्त को बगढार, ढलोग, चलाड़ी, सुदली, समलेउ व खैरी सहित आस- पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सवेरे नौ से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली बोर्ड डलहौजी उपमंडल के सहायक अभियंता परवेश ठाकुर ने दी।

सुंदरनगर। 27,28 व 29 अगस्त को 33/22/11केवी विद्युत उपकेंद्र सुंदरनगर में 11केवी के पुराने उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा।  विद्युत बोर्ड के उपकेंद्र उपमंडल के सहायक अभियंता ईं. राजकुमार गुप्ता ने बताया यह कार्य सुबह दसे से शाम के पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बीबीएमबी कालोनी, चुगान, सुंदरनगर फीडर-एक, सुंदरनगर

कुल्लू। लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 23 अगस्त को पारला भुंतर, जिया, छरोड़नाला, छन्नीखोड़, शाट और आसपास के गांवों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल भुंतर के सहायक अधिशाषी अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

बिलासपुर। कोसरियां, डीएवी स्कूल व लोअर दनोह इत्यादि क्षेत्रों में 23 अगस्त को सुबह दस से शाम 5ः30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल-दो बिलासपुर के सहायक अभियंता ई. राजेंद्र कुमार ने बताया कि एबी केवल डालने के चलते उक्त क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की

पद्धर। विद्युत उपमंडल पद्धर के अधीन तमाम सब-स्टेशनों में 22 अगस्त को विद्युत लाइनों की मरम्मत व देखरेख कार्य के चलते सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ पद्धर मोहित टंडन ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।

बग्गी। विद्युत उपमंडल बग्गी के तहत आने वाले विद्युत अनुभाग चुनाहन में 21 अगस्त बुधवार को सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई. रेवती रमन शर्मा ने बताया कि 33 केवी, एचटी लाइन सुंदरनगर से चुनाहन की आवश्यक विद्युत मरम्मत व लाइन के साथ

शिमला। बिजली बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि विद्युत मंडल नं-2 शिमला के तहत पंथाघाटी-बियोलिया फीडर के मानसून के दौरान रखरखाव के कार्य के कारण 26 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक एपीजी विश्वविद्यालय, कवारा, होरी, सेर, पंथाघाटी, एचएफआरआई, आईएएस कालोनी और सरगीण की विद्युत