विद्युत आपूर्ति

मौहल — लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 14 फरवरी को मौहल चौक, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, जिया, फोरेस्ट चौक, सब्जी मंडी भुंतर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह दस से सायं पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। वहीं,15 फरवरी को सेरीबेहड़, तेगूबेहड़, गदौरी, मौहल, अपर मौहल और आसपास के इलाकों में सुबह दस से सायं

ऊना। सब स्टेशन ऊना के टेस्टिंग कार्य के चलते 11 फरवरी को केवी सब-स्टेशन हरोली, बसाल, टाहलीवाल, संतोषगढ़ तथा सब-स्टेशन टाहलीवाल के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी।

चढियार । विद्युत उपमंडल चढियार के अंतर्गत अनुभाग संसाई में 30 जनवरी को विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।    सहायक अभियंता  विद्युत उपमंडल चढियार संजय मेहरा ने बताया कि विद्युत लाइनों के रखरखाव हेतु   भिरड़ी, बड़कुट, राजनगर,  कुंडग, पटेल नगर,  तैण, संसाई, कोठी व रिहड़ी खोली  आदि गांवों में विद्युत सप्लाई सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति

धर्मशाला।  हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नंबर दो के सहायक अभियंता अमर सिंह कपूर ने बताया कि 11 केवी मंदल फीडर के उचित रखरखाव के चलते 21 व 22 जनवरी को प्रातः नौ से सायं पांच बजे तक या कार्य समाप्त होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मंदल, मसरेहड़, भडवाल,

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल नंबर-दो के सहायक अभियंता अमर सिंह कपूर ने बताया कि गुरुवार को प्रातः दस से सायं तीन बजे या कार्य के संपन्न होने तक 11 केवी एजुकेशन फीडर के उचित रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान जवाहर नगर, टीका चेलियां, साई

बिझड़ी। कोटला से बिझड़ी सोहारी की तरफ  जाने वाली 11 केवी विद्युत लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते विद्युत अनुभाग बिझड़ी के तहत बिझड़ी बाजार, मंगनोटी, सोहारी व कुलेड़ा आदि गांवों में विद्युत सप्लाई 16 जनवरी दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत विभाग चंद्रसेन ने उपभोक्ताओं से

रक्कड़- विद्युत उपमंडल शांतला के सहायक अभियंता सुरिंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 11 केवी विद्युत लाइन के साथ गुजरती टहनियों की काट-छांट हेतु  नौ जनवरी को रक्कड़,  कुहना, चौली, धारा, भ्रांता, चला व सपरेट आदि गांवों में सुबह दस से शाम तीन  बजे बिजली बंद रहेगी।  विद्युत सहायक अभियंता शांतला सुरेंद्र कुमार वर्मा ने

घुमारवीं। विद्युत बोर्ड उपमंडल घुमारवीं के तहत शहर में 31 दिसंबर तथा पहली जनवरी को पुराना बस स्टैंड सहित आसपास क्षेत्रों में पुरानी तारों को बदला जाएगा। इसके कारण सोमवार व मंगलवार को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. देशराज शर्मा ने उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान किया है।

शिमला। बिजली बोर्ड ने जानकारी दी है कि 11 केवी एचटी ओवरहैड कुसुम्पटी फीडर और नवबहार फीडर के मरम्मत कार्य के कारण शनान, सांगटी, गैस गोदाम, काली कॉटेज, अली मंजिल, न्यू हाउसिंग कालोनी संजौली, लखवादा कॉटेज, विकासनगर, देवनगर, शिव मंदिर, बड़ागांव, आंजी, कुसुम्पटी, और शावग क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 30 दिसंबर को दोपहर 12.00 से