अंधेरे में सर्द रातें काट रहा भरमौर

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

भरमौर – जनजातीय उपमंडल भरमौर में नववर्ष के पहले हिमपात के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह से लड़खड़ा गई है। बर्फबारी आरंभ होने के बाद देर शाम को उपमंडल की दर्जनों पंचायतों में विद्युत व्यवस्था ठप पड़ गई। इस बीच शनिवार को कड़ी मशक्कत के बाद बोर्ड कुछेक पंचायतों में ठप पड़ी आपूर्ति को बहाल करने में सफल हो पाया है, लेकिन शनिवार देर शाम तक उपमंडल की एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को उपमंडल मुख्यालय भरमौर व इसकी निकटवर्ती पंचायतों में अंधेरा पसर गया। जबकि क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी रात को पूरी तरह से अंधेरा रहा। लिहाजा बर्फबारी के बीच शुक्रवार की रात उपमंडल की अधिकतर पंचायतों में लोगों को अंधेरे में ही काटनी पड़ी। वहीं शनिवार सुबह के समय बिजली गुल हो गई, जिसके चलते लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि उपमंडल की ग्राम पंचायत बजोल, दयोल, न्याग्रां समेत क्वारसी व अन्य कई पंचायतों में शनिवार को भी बिजली की आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। हालाकि शनिवार को बिजली बोर्ड के कर्मचारी दिन भर बर्फबारी के चलते टूटी लाइनों को दुरूस्त करने में जुटे रहे। बहरहाल माना जा रहा है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप आगामी दो दिनों में भी बारिश-बर्फबारी का दौर यहां जारी रहता है तो कई पंचायतों में ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति के बहाल होने के लिए उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पडे़गा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App