अंबाला को स्वच्छ बनाने की कसरत

By: Jan 9th, 2017 12:02 am

 बंधुनगर कालोनी शिविर में शौचालय रहित घरों का मुआयना करेंगे अधिकारी

 अंबाला— अंबाला की बंधुनगर कालोनी में बुधवार 11 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। शहर को खुले में शौच मुक्त  बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विशेष प्रयास आरंभ किए हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के तहत शहर में ऐसे परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए निगम के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, जिनके पास अभी तक शौचालय नहीं है। विज ने बताया कि निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अंबाला सदर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग कालोनियों में ऐसे घरों की पहचान करें, जिनमें अभी तक शौचालय नहीं हैं और उसी कालोनी में बैठकर लोगों से सभी आवश्यक औपचारिकताएं मौके पर पूरी करवाएं, ताकि शौचालय शीघ्र बनाए जा सकें। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम की टीमें कालोनी में जाएंगी, जिनमें जेई, सफाई निरीक्षक, म्यूनिसिपल इंजिनियर तथा नगर प्रोजेक्ट अधिकारी इत्यादि शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया एडवाइजर डा. अनिल दत्ता ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को शौचालय निर्माण के लिए निगम की ओर से फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे भरने के उपरांत उस फार्म के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की  फोटोप्रति संलग्र करनी होगी। यह फ ार्म संबंंधत क्षेत्र के पार्षद द्वारा तसदीक किया जाएगा कि प्रार्थी के घर में शौचालय नहीं है। फार्म भरने के उपरांत सेनिटरी इंस्टपेक्टर या जेई मौके का मुआयना करेंगे और स्वच्छ भारत अभियान के सॉफ्टवेयर पर प्रार्थी का नाम अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थी को शौचालय निर्माण से पूर्व सात हजार रुपए की राशि दी जाएगी। शौचालय निर्माण करने के बाद शौचालय की फ टो नगर निगम की स्वच्छता शाखा में जमा करवाने के बाद प्रार्थी को सात हजार रुपए  की शेष राशि भी जारी कर दी जाएगी। नगर निगम के प्रोजेक्ट आफिसर अनिल राणा ने बताया कि अंबाला छावनी में 1708 लोगों को यह सुविधा पहले प्रदान की जा चुकी है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के आवेदन लेकर शौचालय बनवाए जाएंगे। सदर क्षेत्र को पूरी तरह खुले में शौचमुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर यह अभियान 11 जनवरी से आरंभ करके इसे जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंबाला छावनी को भी देश के खुले में शौचमुक्तशहरों की सूची में शामिल किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App