अंबाला में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू

By: Jan 17th, 2017 12:02 am

मंत्री कविता जैन करेंगी ध्वजारोहण, पुलिस लाइन में स्कूली छात्र-छात्राएं करेंगें मार्चपास्ट

अंबाला— पुलिस लाइन मैदान अंबाला शहर में 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा की सूचना, लोक संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री कविता जैन ध्वजारोहण करेंगी और परेड की सलामी लेंगी। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां आरंभ की जा चुकी हैं और अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे पीटी शो का अभ्यास कर रहे हैं और 20 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करके उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चे पीटी शो, डंबल का प्रदर्शन करेंगे, वहीं जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस, सशस्त्र पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के छात्र सहित अन्य टुकडि़यां मार्चपास्ट का प्रदर्शन करेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणवी और पंजाबी संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलावासियों को कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित लगभग 25 झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों, खिलाडि़यों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

पहली बार अंबाला में उपमंडल स्तर का कार्यक्रम

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद पहली बार वार हीरोज  मेमोरियल स्टेडियम अंबाला छावनी में उपमंडल स्तर का गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक स्कूली बच्चे पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के चारों ओर विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित होर्डिंग भी लगाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App