अखनूर में आतंकी हमला तीन मजदूरों की मौत

By: Jan 10th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली — जम्मू के अखनूर में जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (ग्रेफ) कैंप पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। यह हमला अखनूर से सटे बटल में हुआ। इस आतंकी हमले में तीन मजदूरों की मौत हुई है। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकियों ने हमले की कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से भागने में भी सफल हो गए। सेना के पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि सोमवार तड़के करीब दो बजे पर ग्रेफ कैंप पर हमला हुआ था। इसमें तीन मजदूरों को मौत हुई है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके घटना के बाद स्कूल-कालेजों को बंद किया गया है। इससे पहले सेना ने कैंप में अंदर सर्च आपरेशन चलाया। हालांकि वहां कुछ फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी। आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। गांव के लोगों ने दो से तीन आतंकी देखे जाने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला सोमवार तड़के करीब दो बजे हुआ है, जब जवान थके हुए थे और उनकी ड्यूटी बदलने का समय हो रहा था। इसी दौरान आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर हमला किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App