आचार्य जनक राज के प्रवचनों से संगत निहाल

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  दौलतपुर राम लीला मैदान में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को गद्दी व्यास पर विराजमान आचार्य जनक राज जी ने भक्तों को कथा का महत्त्व बताते हुए कहा कि भागवत की कथा सतकर्म जो कि मनुष्य को सर्व दुखों से मुक्ति दिलाती है। उन्होंने बताया कि वेद कल्पवृक्ष हैं और भागवत कथा उन पर लगा मीठा फल है, जो कि हमें तृप्ति एवं संतुष्टि देता है। भक्ति, वैराग्य एवं ज्ञान प्राप्ति की चिंता समाप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि कलियुग में मनुष्य का जीवन 100 वर्षों तक ही है। इस समय को व्यर्थ न गंवाकर प्रभु भक्ति में लगाएं।  अगर कभी दांपत्य जीवन में कलह पड़ जाए तो उसे बढ़ाएं नहीं, क्योंकि रिश्ता एक धागे की भांति है। एक बार टूट जाए तो जुड़ता नहीं और जोड़ने की कोशिश की जाए तो उसमें कभी न मिट पाने वाले मतभेद रूपी गांठ पड़ जाती है। इस मौके पर शक्ति देवी, वीना देवी, प्रवीण रीटा, प्रियंका, रामपाल, लाली शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील चौधरी, बाल कृष्ण, कैप्टन हैप्पी व संजय आदि लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App