आरडीए ने चिकित्सक को धमकाने का किया विरोध

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

शिमला – इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज की रेजिडेंट डार्क्ट्ज एसोसिएशन ने बिलासपुर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा. जसवीर सिंह जस्सी को एक विधायक द्वारा प्रताडि़त किए जाने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अजय जरसाल, महासचिव डा. संदीप कौशिक और उपाध्यक्ष डा. विशाल जरयाल ने कहा है कि चिकित्सकों के साथ इस प्रकार की अप्रिय घटनाएं बढ़ रही हंै, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक रात-दिन मरीजों के सेवा में तत्परता के साथ कार्य करते है। अगर उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार होता है तो डर के माहौल में वे अपना कार्य कुशलतापूर्वक नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित बनाने की मांग की है कि भविष्य में किसी भी डाक्टर को इस प्रकार धमकाया और प्रताडि़त नहीं किया जाए, वरना एसोसिएशन इसके खिलाफ आवाज उठाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App