आसमानी बिजली से बचाए भक्त

By: Jan 18th, 2017 12:15 am

चानपुर चंदेश्वर का मंदिर तबाह, अंदर सोए श्रद्धालुओं को खरोंच तक न आई

newsशिलाई  – क्षेत्र के लोगों की आस्था है कि यदि कोई  किसी कारण चूड़धार के दर्शन न कर सके तो चानपुर चंदेश्वर के दर्शन मात्र से वह सारे पुण्य प्राप्त होते हैं । चानपुरिया देवता चंदेश्वर की अपने-अपने भक्तांे पर दया व रक्षा देखिए कि गत दिनों बर्फबारी के दौरान मंदिर पर आसमानी बिजली गिरी। देवता की मूर्ति व मंदिर की सिद्धपीठ तो नष्ट हो गई, लेकिन मंदिर में सोए पुजारी बजंतरी व अन्य कारिंदे सुरक्षित हैं, अलबत्ता किसी को खरोंच तक नहीं आई। देवता ने सारी आपदा अपने ऊपर लेकर अपने भक्तों को बचाया। पूरे शिलाई तथा रेणुका व जुब्बल क्षेत्र में देवता के इस करिश्मे की चर्चा हो रही है। इतिहास के अनुसार शिलाई उपमंडल में चानपुरधार स्थित चंदेश्वर देवता का मंदिर दूसरी मर्तबा तबाह हो गया है। 17वीं शताब्दी में अमर सिंह थापा द्वारा गोरखियात के दौरान चानपुर के मंदिर पर आक्रमण कर मंदिर ध्वस्त किया था, लेकिन 80 से 90 के दशक में चार पंचायतों के खश खुंदों व क्षेत्रवासियों ने मिलकर मंदिर का पुनर्निर्माण किया। गत दिनों पहली बर्फबारी के दौरान आसमानी बिजली गिरने से पुनः मंदिर मूर्ति व चानपुरिया की सिद्धपीठ धवस्त हो गई। मंदिर में सोए पुजारी सहित आधा दर्जन लोगों पर आंच तक नहीं आने दी। मंदिर पर आई इस आपदा के बाद क्षेत्र के खुंद जुआउ, गुपाउ, पोजटा, धिरवाण, उतराउ, शणक्वाण, ठुंडू, देवा, शुणकुटा, भुजरौटी, शुवाईक खशाण सहित लोगों ने एक सभा का आयोजन किया और चर्चा की कि आगे क्या किया जाए। सभा में सभी बुद्धिजीवियों ने तर्क दिया कि 20 जनवरी को शिलाई में एक आम सभा बुलाई जाए और आगे की रणनीति तय की जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App