उद्घाटन के पूर्व ही रिटेनिंग वॉल धड़ाम

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

सिहुंता —  ग्राम पंचायत सिहंता के गांव मलाड़ा में निर्माणाधीन भवन से प्राकृतिक जल स्रोत का नामोनिशान मिट जाने व रिटेनिंग वाल के  उद्घाटन से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो जाने को लेकर मालाड़ा के स्थानीय महिला मंडल व ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष उठाया है। उन्होेंने 15 जनवरी को ट्राइबल भवन के उद्घाटन के समय मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का फैसला लिया है। रविवार को मलाड़ा गांव की महिला मंडल प्रधान मोनिका देवी ने सचिव सनीता की अध्यक्षता में स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों ने ट्राइबल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पिछले  सात-आठ वर्षों से करोड़ों रुपए की राशि से ट्राइबल भवन का निर्माण किया जा रहा है। जो कि अब अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि ट्राइबल भवन के निर्माण हो जाने से प्राचीन प्राकृतिक जल स्रोत मलबे में दफन हो गया है। सदियों से इस जल स्रोत  से राहगीर  व मलाड़ा गांव के हजारों लोग अपनी प्यास बुझाते थे। लेकिन ट्राइबल भवन के निर्माण के समय नीचे मलवा फैंकने से यह जलस्रोत मलवे में दफन हो गया है, जिससे हजारों लोगों को गर्मियों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन होने से पहले ही ट्राइबल भवन के निचली तरफ की रिटेनिंग वाल क्षतिग्रस्त हो गई है।  उन्होंने बताया कि उन्होंने कई  दफा इस मामले को संबंधित विभाग व ठेकेदार के समक्ष उठाया था, लेकिन आश्वासनों के  अलावा कुछ भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने अब 15 जनवरी को सिहुंता प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही है। इस मौके पर शिव कुमार, राज कुमार, रमेश, सुभाष, हंस राज, अनिल, सरोज, सोमा देवी, उषा, कृष्णा देवी, लीला सहित क्षेत्र के कई लोग  मौजूद रहे। उधर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमंडल उपेंद सिंह गुलरिया ने बताया कि मामला ठेकेदार से करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App