एचआरटीसी बस लुढ़की,16 जख्मी

By: Jan 8th, 2017 12:03 am

घुमारवीं के नैणगुजरां में स्टीयरिंग लॉक, दो गंभीर आईजीएमसी रैफर

newsघुमारवीं— कुहघाट से बिलासपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे पनोह के साथ नैणगुजरां (अमरसिंहपुरा) के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई। हादसे में चालक सहित 16 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंसों  से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया, लेकिन शिमला में बर्फबारी होने के कारण उन्हें मंडी भेज दिया है, जबकि दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि शेष घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। हादसे का समाचार सुनकर सदर विधायक बंबर ठाकुर भी जिला अस्पताल पहुंचे।  पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे कुहघाट से बिलासपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नैणगुजरां के समीप अनियंत्रित होकर लुढ़क गई। बस पनोह से करीब चार किलोमीटर पहले नैणगुजरां (अमरसिंहपुरा) के पास एक तीखे मोड़ पर तकनीकी  खराबी की वजह से बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया तथा बे्रक भी नहीं लग पाई। गनीमत यह रही कि सड़क से लुढ़कने के बाद बस अधिक नीचे तक नहीं गई। मुख्य सड़क से नीचे की ओर एक पुरानी सड़क है। बस वहीं रुक गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में करीब 24 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही बिलासपुर, घुमारवीं और हरलोग से 108 एंबुलेंस के साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App