एसवीएम के मेधावियों को सम्मान

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

दधोल —  सरस्वती विद्या मंदिर दधोल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में नौणी विश्वविद्यालय से रिटायर्ड उपकुलपति केआर धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्कूल प्रधानाचार्य पवन कुमार ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार देना भी अहम बात है। आज देश जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, उसमें हर व्यक्ति को अपना योगदान देने की जरूरत है। विद्या भारती द्वारा संचालित  इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा व देश सेवा के गुण भी बच्चों को सिखाए जा रहे हैं।  पिछले कई वर्षों से देश भर में संचालित इन स्कूलों से शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चे आज देश के कई अहम पदों पर आसीन होकर देश व लोगों की सेवा कर रहेहैं। इस मौके पर मुख्यातिथि ने  शिक्षा व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसमें शिवांग, उदय, अदिति, रिधम, पलक, शिवानी, कार्तिक, शगुन, यक्षित, नंदिता, नमन, आयुष, अनमोल, शगुन, अदिति, अनमोल, आकांक्षा, तनीषा, कार्तिक, महक, कनिका व सलोनी आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में गूंजा ‘भोले को कैसे मैं मनाऊं रे’

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महक व सहेलियों द्वारा स्वागत गीत, प्रांजलि व सहेलियों ने लकड़ी की काठी, दिव्यांगी व सहेलियों ने रिम झीम गीत, शानवी व सहेलियों ने पापा मेरे पापा, वृंदा व सहेलियों ने धोबन पाणिये जो चल्ली ओ, प्रांजल व साथियों ने हम फौजी इस देश के व नमन व साथियों ने भोले को कैसे मैं मनाऊं रे मेरा भोला न माने गाने पर नृत्य करके खूब वाहवाही लूटी।  इस अवसर पर स्कूल संरक्षक संत राम, अच्छर सिंह ठाकुर, हेम चंद्र, मेहर सिंह, रूप लाल शर्मा व पवन गौतम सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App