काशंग में एनएच पांच 29 घंटे से ठप

By: Jan 3rd, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ —  राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच काशंग के पास पिछले करीब 29 घंटे से बंद पड़ी है। मार्ग अवरुद्ध होने से रिकांगपिओ-काजा की ओर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि कुछ छोटे वाहन वाया पांगी -ठोपन पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग से रिकांगपिओ पहुंच रहे हैं, मगर बडे़ वाहन अवरुद्ध मार्ग तक ही आ-जा रहे हैं। परिवहन निगम बसों को शिफ्ट कर चला रहा है। अवरुद्ध मार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे पडे़ हैं। अवरुद्ध मार्ग पर कई रोजमर्रा के सामान के साथ वाहन रविवार दिन से ही फंसे पड़े हैं। गौर रहे कि इन दिनों पवारी से खरो तक उच्च मार्ग को चौड़ा करने का काम चला है, जिस कारण रविवार को जिस स्थान पर भारी चट्टान गिरी है, वहां मार्ग को चौड़ा करने का काम चला था, जिस कारण भारी चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। रविवार सुबह करीब 11 बजे अवरुद्ध हुआ राष्ट्रीय उच्च मार्ग -पांच की बहाली के लिए रविवार से सीमा सड़क संगठन व मार्ग की चौड़ाई का कार्य कर रहे ठेकेदार के मजदूर कार्य कर रहे हैं। मलबा अधिक होने व भारी चट्टान के उतरने से समाचार लिखे जाने तक मार्ग बहाल नहीं हुआ। उधर सीमा सड़क संगठन के ओसी राजीव चंद्रा ने कहा कि रविवार को मार्ग अवरुद्ध हो गया था । करीब 60 मीटर मार्ग अवरुद्ध हुआ है, जिसे बहाली के लिए सीमा सड़क संगठन व ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे हैं सोमवार करीब साढे़ पांच बजे तक मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App