किराएदार रखने पर लेनी होगी एनओसी

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

बड़सर —  किराए पर भवन देने से पहले पंचायत की एनओसी लेनी होगी। बिझड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों ने इस संदर्भ में पुलिस को लिखित रूप से अवगत करवाया है कि यदि कोई व्यक्ति पंचायत की एनओसी के बगैर प्रवासियों को किराए पर ठहराता है, तो ऐसे में उन पर पुलिस कार्रवाई करें। पंचायत का मानना है कि पूरी पंचायत में प्रवासियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इस बारे पंचायत को भी जानकारी नहीं दी जाती। लिहाजा मकान मालिक की मनमर्जी के चलते संपूर्ण स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है। पंचायत में कई ऐसे मकान हैं जहां पर शौचालयों की भी व्यावस्था नहीं है। इसके चलते बिझड़ी पंचायत ने शनिवार के दिन प्रस्ताव पारित कर पुलिस थाना बड़सर को भेजा है। प्रस्ताव में लिखा गया है कि बिना  पंजीकरण रह रहे प्रवासियों की तादाद पंचायत के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। इससे पंचायत को स्वच्छ बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा प्रवासियों का पता नहीं चलता कि कौन कहां रहता है। इससे अपराधिक मामलों में इनके शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर इस संबंध में प्रवासियों से उनके पंजीकरण के बारे में पूछा जाए, तो वे असभ्य भाषा पर उतर आते हैं। पंचायत प्रतिनिधियों का तो यहां तक कहना है कि अगर कोई मकान मालिक इनको अपना मकान किराए पर देता है, तो उसे पहले पंचायत से अनुमति लेनी होगी। इससे पंचायत को भी जानकारी हो कि कौन प्रवासी कहां पर रह रहा है।  इस संबंध में उपप्रधान संजय शर्मा ने बताया कि प्रवासियों के पंजीकरण के संबंध में प्रस्ताव बनाकर बड़सर थाना को भेज दिया है। जब भी कोई प्रवासी बिझड़ी पंचायत के क्षेत्र में पंजीकरण करवाता है, तो उसकी जानकारी पंचायत को भी दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App