किसानों-बागबानों के चेहरों पर रिमझिम फुहारें लाईं खुशियां

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  रिमझिम बारिश ने किसानों व बागबानों को खुश कर दिया है। किसान बारिश होते ही खेतीबाड़ी में जुट गए हैं। वहीं बागबान भी फलदार पौधे उगाने में लग गया है, ताकि बगीचों के जरिए अच्छी पैदावार हासिल की जा सके। रविवार रात्रि शुरू हुई बारिश से हमीरपुर जिला में ठंड से लोगों को राहत मिली है। बारिश से सर्द हवाओं का दौरा थम गया है। सोमवार दोपहर जैसे ही धूप खिली तो लोगों ने धूप का भी खूब आनंद लिया। लोग घरों की छतों पर देरशाम तक टहलते रहे। हालांकि बारिश से किसान एक बार फिर खेतीबाड़ी में जुट गया है। जो खेत बिजाई से रह गए थे, उनमें गेहूं, जौ व बरसीन इत्यादि बीजने का कार्य शुरू कर दिया है। बारिश के चलते किसानों को सब्जी की अच्छी फसल होने की उम्मीद जग गई है, क्योंकि बिना बारिश के सब्जी खेतों में सूखना शुरू हो गई थी। वहीं बागबान भी उद्यान विक्रय केंद्रों से मनपंसद फलदार पौधे खरीदकर उन्हें लगाने में जुट गए हैं, क्योंकि सर्द मौसम में उद्यान विभाग बागबानों को हर वर्ष उत्तम क्वालिटी के पौधे सस्ते दामों पर मुहैया करवा रहा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. केएल रतन का कहना है कि बारिश सब्जियों के लिए संजीवनी से कम नहीं है। अगर किसानों ने किसी कारणवश अभी तक गेहूं की बिजाई नहीं की है, तो वह बिजाई कर सकते हैं, क्योंकि आजकल बिजाई का उपयुक्त समय चल  रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App