कुल्लू डिपो कमाऊपूत

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

कुल्लू – प्रदेश के सबसे कमाऊ डिपुओं में शुमार एचआरटीसी का कुल्लू डिपो अभी भी करोड़ों रुपए की कमाई करके परिवहन प्रबंधन को दे रहा है। इस साल परिवहन निगम के कुल्लू डिपो ने सारे खर्चों को निकालकर रिकार्ड तोड़ कमाई कर 18 करोड़ 36 लाख रुपए बचाए है। निगम के इस डिपो में छोटी -बड़ी सभी बसों को मिलाकर कुल 198 बसें हैं तथा जिस हिसाब से कुल्लू डिपो सारे खर्चों को निकालकर पैसों को बचा रहा है, उससे परिवहन निगम के आलाधिकारी भी काफी खुश नजर आ रहे है। कमाई के मामले में एचआरटीसी का कुल्लू डिपो प्रदेश भर में नंबर वन बन गया है, जिसके चलते कुल्लू के एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा की भी आलाधिकारियों ने पीठ थपथपाई है। जानकारी के अनुसार कुल्लू डिपो से अधिकतर लग्जरी रूट भी चलते हैं, जिससे कि निगम को यहां पर बचत करना थोड़ा आसान भी हो गया है। हालांकि कुल्लू के कई ग्रामीण रूट स्टाफ की कमी की चलते रद्द भी करने पड़ते है , लेकिन लंबे रूटों पर एचआरटीसी के कर्मचारी ओवरटाइम लगाकर भी परिवहन प्रबंधक को प्रॉफिट ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे है कि अगर कुल्लू डिपो की तरह प्रदेश के अन्य डिपुओं में भी थोड़ी कोशिश करें तो फिर प्रदेश परिवहन प्रबंधन को घाटे से उबारा जा सकता है। औसतन कुल्लू डिपु हर साल तकरीबन 60 करोड़ रुपए की कमाई करता है, उसके बाद कर्मचारियों का वेतनमान बसों की सर्विस व अन्य खर्चों को निकालने के बाद भी कुल्लू डिपो परिवहन प्रबंधन को इस साल 18 करोड़ 36 लाख रुपए कमाकर दे चुका है।

इतनी होती आ रही है डिपो की बचत

वर्ष               राशि

2012-13     एक करोड़ 25लाख

2013-14     एक करोड़ 61 लाख

2014-15       चार करोड़ 13 लाख

2015-16       18 करोड़ 36 लाख


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App