कुल्लू डिपो की 24 बसें खटारा

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

कुल्लू  – प्रदेश के सबसे कमाऊ डिपुओं में शुमार एचआरटीसी के कुल्लू डिपो की 24  खटारा बसें विभाग ने खड़ी कर दी हैं। एचआरटीसी की वर्कशॉप में खड़ी इन बसों को जल्द ही मंडी भेज दिया जाएगा। विभाग के पास इन बसों की वैल्यू जीरो हो गई थी। वहीं पुरानी टाटा एसी बसों को चलाने का खर्चा भी विभाग को ज्यादा उठाना पड़ रहा था। ऐसे में विभाग ने पुरानी खटारा बसों को खड़ा कर दिया है। वहीं, कुल्लू डिपो में बसों की संख्या 200 के पास पहुंच चुकी है। कुल्लू डिपो के पास अब लगभग सारी बसें ही नई हैं। ऐसे में अब कुल्लू डिपो की आमदन में भी काफी इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में कमाई करने के मामले में कुल्लू डिपो पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। वहीं, अब नई बसें मिलने के बाद कुल्लू डिपो की कमाई में और इजाफा होगा। कुल्लू डिपो में पहले 168 के आसपास ही बसें थीं, लेकिन अब जिस तरह से आंकड़ा 200 पहुंचा हुआ है, उससे कुल्लू के कई ग्रामीण क्षेत्रों पर भी रूट बांटे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अब कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बेहतर एचआरटीसी की सुविधाएं मिलेंगी। कुल्लू में वोल्वो बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कुल्लू से दिल्ली के लिए सुबह-शाम लग्जरी रूटों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे में बसों की संख्या के साथ-साथ आमदन भी बढ़ रही है, लेकिन एचआरटीसी के कुल्लू डिपो में चल रही स्टाफ की कमी भी वर्तमान कर्मचारियों को परेशान कर रही है। उधर, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कुल्लू डिपो की 24 बसें ऐसी हैं, जिनकी वैल्यू जीरो हो गई है। इन खटारा बसों को मंडी वर्कशॉप भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App