कृष्ण-साई के रंग में रंगा यमुनानगर

By: Jan 3rd, 2017 12:02 am

दशहरा ग्राउंड में भजन गायक दास बसंत की अध्यक्षता में भजन संध्या का आयोजन

 यमुनानगर— यमुनानगर में विशाल साई व कृष्ण भजन संध्या का आयोजन सुविख्यात भजन गायक दास बसंत जी की अध्यक्षता में दशहरा ग्राउंड में किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आनंद लिया। श्रीमद गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि जब जब धर्म की हानि और अधर्म में वृद्धि होती है तब-तब मैं अवतार लेता हूं और दुष्टों का नाश करता हूं। इसी प्रकार साधु संत भी भगवान के प्रतिनिधि स्वरूप होते हैं और अपनी कार्यप्रणाली द्वारा अपने उपदेशों एवं आचरण द्वारा धर्म की रक्षा करते हैं। इसी कड़ी में शिरड़ी में श्री साई बाबा का अवतार हुआ। वह आदर्श व्यक्तित्व के धनी, शांति के आभूषण और धार्मिक ज्ञान की साक्षात प्रतिभा थे। वह हिंदू मुसिलम के गुरु व अमीर -गरीबों के हितैषी थे और उनके दर्शन करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बसंत ने बताया कि साई बाबा का नीम के वृक्ष के नीचे उनका डेरा था। लोगों का उन पर अटूट विश्वास था। श्री साई बाबा की प्रकृति उनकी यौगिक क्रियाएं, उनकी सर्वप्रियता कुष्ट रोगियों की सेवा, भगवान का सैद्धांतिक स्वरूप, सब का मालिक एक है ने उन्हें भगवान का अवतार मानकर उनके श्रद्धालुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई, जो आज करोड़ों की है। शिरड़ी में बड़ा मंदिर है जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने जाते हैं। इसी उद्देश्य में यमुनानगर के  हरि मंडल ने विशाल साई भजन संध्या का आयोजन हर्षोल्लास से किया। प्रोग्राम का आरंभ ज्योति प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ, जिसमें साई बाबा के आर्दशों और सैद्धांतिक पर भजन सम्राट दास बसंत द्वारा आकर्षित भजनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशाल पंडाल में कलाकारों के द्वारा सुंदर साई की चौकी श्री राधा-कृष्ण की सुंदर रासलीला रचाई गई, जिस पर श्रद्धालुओं में तालियों की गड़गड़ाहट कर नववर्ष के आगमन पर भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर दास बसंत ने बताया कि हर वर्ष इस तरह की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाता है और सभी जाति के लोग इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं, क्योंकि साई बाबा का मत था कि सब का मालिक एक है और उनेक देशों में श्रद्धालुओं की सांई के पवित्र सिद्धांतों पर आस्था है। अगले सत्र में विशाल पालकी दशहरा ग्राउंड से होती हुई राधाकृष्ण मंदिर, विश्वकर्मा मोहल्ला, साई मंदिर पहुंची, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु गाना गाते हुए बैंड बाजा के साथ मस्ती में चल रहे थे, जिसकी अगवाई दास बसं ने स्वयं की। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App