केंद्रीय टीम ने देखे बरसात के जख्म

By: Jan 7th, 2017 12:07 am

newsनाहन  —  भारत सरकार के अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल ने शुक्रवार को सिरमौर जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बरसात के दौरान हुए नुकसान का जायजा लिया। भारत सरकार के इस तीन सदस्यीय दल में कृषि व सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डीडब्ल्यूडी गाजियाबाद नरेंद्र कुमार, वित्त मंत्रालय के सहायक निदेशक आरबी कौल और पेयजल मंत्रालय के वरिष्ठ परामर्शदाता एससी शर्मा शामिल थे। उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया द्वारा केंद्रीय दल को नाहन के गांव आमवाला, बांकाबाड़ा, नागल-सुकेती, विक्रमबाग, मालोवाला और रामाधौण में उन्हें भारी बारिश से हुए सरकारी व निजी संपत्ति के नुकसान से अवगत करवाया गया। इस दौरान रामाधौण के समीप धंस रही पहाड़ी से हो रहे सड़क के नुकसान के बारे में केंद्रीय दल द्वारा गहनता से जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त केंद्रीय दल के सदस्यों द्वारा भारी वर्षा से विभिन्न पेयजल योजनाओं को हुई क्षति का भी जायजा लिया। उन्होंने नागल-सुकेती में हुए भू-स्खलन को भी देखा। इसके अतिरिक्त मालोवाला सड़क के साथ लगते पुल को बाढ़ से हुई क्षति का भी परखा। उपायुक्त ने केंद्रीय दल को बताया कि भारी वर्षा के कारण जिला की विभिन्न सड़कों व पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त अनेक रिहायशी मकानों  को काफी नुकसान पहुंचा था। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला की बंद पड़ी सड़कों को युद्ध स्तर पर खोला गया था। उन्होंने दल को अवगत करवाया कि जिला के दूरदराज क्षेत्र में लोगों को बरसात के मौसम के दौरान खाद्य सामग्री समय पर पहुंचाई गई। इसके अतिरिक्त क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की भी समयबद्ध मरम्मत करवाई गई। केंद्रीय दल के साथ निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण नरेश वशिष्ठ, अधीक्षण अभियंता आईपीएच एसके धीमान, एसडीएम संगड़ाह रजनीश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी जीवन नेगी, अधिशाषी अभियंता आईपीएच और विद्युत, उपनिदेशक बागबानी और कृषि विभाग सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित नुकसान के बारे केंद्रीय दल को जानकारी दी।

सुरक्षा दीवार लगाने की मांग

बरसात के दौरान औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में हुए नुकसान के दौरे को लेकर पहुंची टीम व जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया के साथ अन्य अधिकारियों के दौरे का स्थानीय उद्योगपतियों ने स्वागत किया है। फार्मा एसोसिएशन कालाअंब के महासचिव संजय आहुजा, स्थानीय उद्योगपति विक्की अरोड़ा, विशाल, पंकज जैन, रमेश खुराना आदि ने स्वागत किया है तथा आग्रह किया कि शीघ्र ही उद्योगों के साथ बरसात के दौरान धराशाही हुए मलबे पर सुरक्षा दीवार लगाई जाए, ताकि उद्योगों को खतरा न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App