केलांग में ‘हाल डा हो- हाल डा हो…’

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

केलांग —  जिला लाहुल-स्पीति में सर्दियों के मौसम में त्योहारों और उत्सवों का दौर शुरू हो जाता है। इन्हीं उत्सवों मे एक है हालडा उत्सव, जिसकी घाटी के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों धूम है। इस उत्सव में घाटी के लोग रात के समय में अपने घरों से देवदियार की लक्कड़ी से निर्मित जलती मशालें लेकर हाल डा हो-हाल डा हो चिल्लाहाते हुए जाते हैं । हालडा सर्दियों मे मनाया जाने वाला प्रमुख उत्सव है। इस उत्सव मे गावों के लोग निर्धारित स्थल पर इकट्ठे होकर सामूहिक रूप से पूजा-पाठ करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। हालडा उत्सव मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि इस उत्सव के माध्यम से आसुरी शक्तियां भाग जाती हैं। घाटी के लोगों का कहना है  इस उत्सव के माध्यम से बुरी आत्माओं को भगाया जाता है सात दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं। आपसी भाईचारे के प्रतीक इस उत्सव में  देवताओं की खासकर लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस उत्सव में लोग नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार भी करते हैं । घाटी के लोगों का कहना है कि हालडा घाटी का प्रमुख त्योहार है, जिस का निर्धारण लामा द्वारा किया जाता है । इस दौरान मशालें साथ ही हल डा हो चिल्लाते हुए भूत-प्रेतो व आसुरी शक्तियों  को भगाया जाता है। भले ही वक्त के साथ त्योहारों को मनाने के तरीके बदल रहे हैं, लेकिन आज भी घाटी के  लोग अपनी सदियों पुरानी परंपरा को जीवित रखे हुए  हैं। उधर, विधायक रवि ठाकुर, पूर्व मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय और पूर्व विधायक एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने घाटीवासियों को हालडा उत्सव की बधाई दी है।

रूप सिंह शर्मा को सौंपी जिम्मेदारी

कुल्लू – सोमवार को हिमाचल प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक भूतपूर्व ब्रिगेडियर पवन कुमार के दिशा-निर्देशानुसार रूप सिंह शर्मा की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में पूर्व सैनिकों की कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष के लिए रूप सिंह शर्मा कुल्लू मंडल, उपाध्यक्ष के लिए मोहन सिंह नेगी कुल्लू मंडल, राजेंद्र, महामंत्री के लिए भागीरथ भगत, रामनाथ, कोषाध्यक्ष के लिए हीरा सिंह कुल्लू मंडल, पदम देव नग्गर मंडल, प्रेस सचिव के लिए चंद्रशेखर मनाली मंडल, नील चंद कुल्लू मंडल, सलाहकार के लिए देवेंद्र बंजार मंडल, खीमी राम मनाली मंडल सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए आलम चंद आनी मंडल, मोहर सिंह, दुनी चंद कुल्लू मंडल, नाथू राम और मोती राम को चुना गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App