कोई तो ले संधोल की सुध

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

संधोल —  जिले के अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान रखने वाले संधोल के अभी तक अच्छे दिन नहीं आ पाए हैं। सियासत के नफा नुकसान के पालने में झूल रहे विकास कार्य कुछ तो राजनीति की सलीब चढ़ गए तो कुछ अपने अधूरे सफर को फ ाइलों में पूरा करने में लगे हुए हैं। यही वजह है कि खुद मुख्यमंत्री की घोषणाएं चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो पाए हैं। पिछले चार सालों से न तो राजकीय डिग्री कालेज को जमीन दान देने के बावजूद अपना भवन नसीब हुआ है और न खेल स्टेडियम का कार्य शुरू हुआ। पिछले दस वर्षों से खुड्डी सोहर सड़क अपने पूरा होने की राह देख रही है। तो वहीं सवा करोड़ की लागत से बन रहे संधोल बस अड्डे की दस वर्षों से कोई सुध नहीं ले रहा है। यही हाल खुड्डी सोहर सड़क के अधूरे होने की वजह से स्थानीय लोग रात दिन धूल फांक रहे हैं। बस अड्डे के अभाव में आज भी बसें संकरी खड्ड के बीचोंबीच खड़ी होती हैं। बंद हुई आधा दर्जन बस सेवाएं आज तक बहाल नहीं हो पाइर्ं। इसी तरह से सिविल अस्पताल में न अल्ट्रासाउंड मशीन लग सकी और ही न ही एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। इसके साथ ही दो अतरिक्त डाक्टर भेजने का आश्वसन भी अधूरा पड़ा हुआ है। इधर निर्माण विभाग के एक्सईएन सुधीर मित्तल ने बताया कि कालेज भवन की ड्राइंग तैयार हो रही है। इसका बजट पर्याप्त है। खेल स्टेडियम के दो बार सिंगल टेंडर ही आए थे और इसलिए अब दोबारा रिकाल किए हैं। खुड्डी सोहर सड़क की डीपीआर तैयार कर भेज दी है और शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रकिया शुरू होगी।

सचिन बरवाल खेल विभाग के महासचिव

जोगिंद्रनगर- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिन बरवाल को प्रदेश कांग्रेस खेल विभाग का महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस बारे में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से अधिसूचना जारी हुई है। सचिन बरवाल वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंद्रनगर के महासचिव हैं तथा कांग्रेस सेवा दल के साथ जुड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App