खड्डों में ठिकाने लग रही चिंतपूर्णी की गंदगी

By: Jan 17th, 2017 12:07 am

newsऊना —  देवभूमि हिमाचल प्रदेश को अभूतपूर्व प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक स्वच्छ, प्रदूषण रहित पयर्टक स्थली के लिए जाना जाता रहा है। नैर्सगिंक सौंदर्य व खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ यहां पर स्थित शक्तिपीठ देश भर से पर्यटकों को लुभाते हैं। प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत आधार देने में भी पर्यटन उद्योग की अहम भूमिका है, लेकिन समय के साथ प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल व शक्तिपीठ अपनी पर्यावरण मित्र की छवि को खोते जा रहे हैं तथा कूड़े के ढेरों में परिवर्तित होते जा रहे हैं। ऊना-धर्मशाला मार्ग पर स्थित उत्तरी भारत का प्रसिद्व धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर भी इसका अपवाद नहीं रहा है। हर साल 20 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां पर माथा टेकने आते हैं। करोड़ों रुपए का चढ़ावा मंदिर में हर साल चढ़ता है। बावजूद इसके न तो इस तीर्थ स्थल में पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिए कोई प्रयास हुए, न ही यहां पर नागरिक सुविधाएं जुटाने की कोई गंभीर कोशिश हुई। आलम यह है कि चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। पूरे क्षेत्र में गंदगी पसरी रहती है। मौका विशेष पर ही सफाई होती है। गिनती के सफाई कर्मचारी मौजूद है। गंदी नालियों से हर समय गंदे व बदबूदार पानी ओवरफ्लो होता रहता है। शहर में अभी तक सीवरेज व्यवस्था तक नहीं है। करीब 10-12 साल पहले मंदिर न्यास के सौजन्य से 37 लाख रुपए की लागत से भरवाईं में एक सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट स्थापित किया गया था, लेकिन प्रशासनिक अकर्मन्यता के चलते वह भी सफेद हाथी बना हुआ है। लंबे समय तक पूरे चिंतपूर्णी क्षेत्र की गंदगी, कूड़ा-कर्कट व गंदा पानी साथ लगते गांवों में खड्डों व नालों में बहाया जाता रहा। ज्वाल, समनौली व मोइन गांवों में तो इसके चलते स्थिति काफी खराब हो चुकी है। पूरे क्षेत्र में बदबू ही फैली रहती है। इन गांवों में चौ, खाइंयों तथा खड्डों व नालों में कचरे के ढेर पड़े हुए देखे जा सकते हैं।

मुबारिकपुर-सिद्धचलैहड़ में कूड़े के अंबार

मुबारिकपुर व सिद्धचलैहड़ तक के चौक चिंतपूर्णी के कूड़े-कचरे से भरे पड़े हैं। अब पंचातयों के विरोध को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बधमाना में तीन कनाल भूमि कचरा फेंकने के लिए ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App