गठबंधन से दिलचस्प होगा यूपी का चुनाव

By: Jan 19th, 2017 12:02 am

लखनऊ— समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन से उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने के साथ ही कई सीटों पर जीत हार का अंतर काफी कम हो जाएगा। गठबंधन के बारे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने ढंग से व्याख्या कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई है कि चुनाव दिलचस्प होगा। कई सीटों पर हार जीत का अंतर भी काफी कम रहेगा। सपा और कांग्रेस नेताओं ने गठबंधन होने की बात स्वीकार कर ली है। इसकी औपचारिक घोषणा मात्र शेष है। कुछ सीटों को लेकर तामलमेल होना शेष है। सूत्रों का कहना है कि एक दो दिन में संयुक्त प्रेस कान्फे्रंस के जरिए गठबंधन की औपचारिक घोषणा हो जाएगी। गठबंधन में कांग्रेस को करीब 90 सीट देने की सुगबुगाहट है। राष्ट्रीय लोकदल से सीटों के तालमेल पर बात अंतिम दौर में बताई जा रही है। सपा के एक नेता का कहना है कि रालोद भी गठबंधन का हिस्सा होगा। हालांकि रालोद की सपा की अपेक्षा कांग्रेस से ज्यादा बात हो रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार गठबंधन होने की दशा में गैरभाजपा मतों में ज्यादा विभाजन नहीं होगा। इससे सपा, कांग्रेस और गठबंधन के अन्य दलों को फायदा होगा।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का कहना है कि औपचारिक तौर पर यह गठबंधन होने के बाद ही कुछ बोलेंगे, लेकिन अभी सिर्फ वह इतना कह सकते हैं कि कांग्रेस और सपा गठबंधन से दोनों का फायदा होगा।

फायदे में रही भगवा

भाजपा का कहना है कि लड़ाई त्रिकोणात्मक होने पर ही उसके उम्मीदवारों को फायदा होगा। सीधी लड़ाई में उसके प्रत्याशी को हानि ही होगी। भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक का कहना है कि अखिलेश यादव ने गठबंधन की बात कर चुनाव से पहले ही अपनी कमजोरी साबित कर दी। अब तो सपा अखिलेशमय है, फिर भी गठबंधन की बातकर मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि सपा कमजोर हुई है और वह चुनाव अपने दम पर लड़ने में सक्षम नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App