गद्दी-गुज्जरों के रहन सहन पर डाक्यूमेंटरी

By: Jan 4th, 2017 12:15 am

newsचंबा —  आदि काल से पहाड़ों में गुजर-वसर कर जीवन यापन कर रहे गद्दी-गुज्जरों की जीवनशैली पर डाक्यूमेंटरी तैयार की जा रही है। वन बंधु कल्याण योजना के तहत बनाई जा रही इस डाक्यूमेंटरी में गद्दी-गुज्जरों के रहन-सहन, खान-पान, रीति रिवाज, पहनावे के अलावा रस्मों रिवाज को भी पूरी तरह से दर्शाया जाएगा। गद्दी व गुज्जरों की ओर से मनाए जाने वाले त्योहारों व विवाह आदि में होने वाली रस्मों व रिवाजों को भी डाक्यूमेंटरी में जगह दी गई है। हिमाचल में पहली दफा जनजाति से संबंध रखने वाले समुदायों पर बन रही डाक्यूमेंटरी  अपने आप में ऐतिहासिक साबित होगी। साथ ही जीवन लीला को चलाने के लिए उनकी ओर से अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को आम जन को देखने का मौका मिलेगा। यह डाक्यूमेंटरी तैयार करने में जिला भाषा अधिकारी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उनकी देख-रेख में ही डाक्यूमेंटरी फाइनल की जा रहा है। गद्दी-गुज्जरों पर बनाई जा रही 25-25 मिनट की इस डाक्यूमेंटरी में गद्दी गुज्जरों की ओर से शादी-विवाह में अदा की जाने वाली रस्मों के साथ पारंपरिक नृत्य व शिव पूजन (नुआला) के साथ उनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रयोग किए जाने में प्रचीन वाद्य यंत्रों इसके ताल व इसमें बजने वाले धरोहर गीतों को प्रदर्शित किया गया है।

अब सिर्फ फाइनल टच ही बाकी

शिवभूमि चंबा के पहाड़ों में जीवन यापन कर रहे गुज्जरों व गद्दी समुदाय के लोगों पर बनाई गई डाक्यूमेंटरी लगभग तैयार है, अब इसे फाइनल रूप दिया जा रहा है। जल्द ही डाक्यूमेंटरी के माध्यम से जनजाति समुदाय के गद्दी-गुज्जरों की गतिविधियां छोटे पर्दे पर देखी जाएंगी। खबर की पुष्टि उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App